
रोज वैली पोंजी घोटाला : सीबीआई ने 5 के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया
नई दिल्ली, 3 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कंपनी के तत्कालीन अध्यक्ष और निदेशक गौतम कुंडू सहित पांच लोगों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने कहा कि त्रिपुरा के गोमती जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष रोज वैली रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (आरवीआरईसीएल), कुंडू और पूर्व निदेशकों शिबामय दत्ता, अशोक कुमार साहा और राम लाल गोस्वामी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया था।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी ने कथित तौर पर कंपनी अधिनियम और सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए भूखंड या भूमि बुकिंग के नाम पर प्रमाण पत्र जारी करके जमा के रूप में 31.49 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में सार्वजनिक धन एकत्र किया था।
प्रवक्ता ने कहा, आगे यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने उक्त कोलकाता स्थित निजी कंपनी के तहत कई अन्य कंपनियों का गठन किया और इन कंपनियों के निदेशक बन गए।