
कोवैक्स के भंडार में शामिल हुए साइनोवैक व साइनोफार्म के टीके
बीजिंग, 13 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| 12 जुलाई को टीके और टीकाकरण के लिए वैश्विक यूनियन ने एलान किया कि चीनी राष्ट्रीय औषधि समूह निगम(साइनोफार्म) और चीनी कंपनी साइनोवैक ने क्रमश: कोवेक्स के साथ वैक्सीन की सप्लाई संबंधी एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते के मुताबिक उपरोक्त दो कंपनियां जुलाई महीने में कोवेक्स को वैक्सीन प्रदान करेंगी, ताकि विकासशील देशों के महामारी रोधी कार्य में मदद दी जा सके। यह विकासशील देशों के सामने मौजूद वैक्सीन के अभाव की समस्या का हल करने में मददगार साबित होगा और वैक्सीन का वितरण और न्यायपूर्ण हो सकेगा। टीके और टीकाकरण के लिए वैश्विक यूनियन ने कहा कि हाल में डेल्टा वायरस ने वैश्विक स्वास्थ्य सिस्टम को भारी चुनौती पेश की है। दोनों चीनी कंपनियां तुरंत 11 करोड़ खुराकों की वैक्सीन देंगी और बाद में और अधिक वैक्सीन प्रदान करेंगी।