BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 02:40 AM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  2. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  3. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’
  4. भाजपा की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही : अखिलेश यादव
  5. बिहार को ‘डबल इंजन’ नहीं, एक ही ‘पावरफुल इंजन’ की जरूरत : मल्लिकार्जुन खड़गे
  6. अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
  7. रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
  8. खड़गे के बिहार दौरे को आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने बताया ‘चुनावी रणनीति’
  9. दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर माफिया को खत्म कर हर घर तक पानी पहुंचाना है: सीएम रेखा गुप्ता
  10. आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दिखाई गई हरी झंडी, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम
  11. भाजपा आज से शुरू कर रही ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’
  12. पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 21 अप्रैल को सुनवाई
  13. निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- ‘यह उनका व्यक्तिगत बयान’
  14. संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस, ‘संविधान बचाओ’ रैलियों से देश भर में शुरू होगा जन अभियान
  15. दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा

विदिशा में किशोर को बचाने की कोशिश में कुआं धंसा, 3 शव बरामद

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 16 जुलाई 2021, 3:30 PM IST
विदिशा में किशोर को बचाने की कोशिश में कुआं धंसा, 3 शव बरामद
Read Time:4 Minute, 52 Second

विदिशा में किशोर को बचाने की कोशिश में कुआं धंसा, 3 शव बरामद

विदिशा, 16 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पानी भरते कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण कुआं ही धस गया, जिससे बड़ा हादसा हेा गया। लगभग 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन लोगों के अब तक शव बरामद किए जा चुके है। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। मिली जानकारी के अनुसार, “गुरुवार की रात को गंजबासौदा थाना क्षेत्र के लाल पठार गांव में 13 साल का रवि नाम का किशोर कुएं में पानी भरते समय गिर गया। किशोर को बचाने के लिए गांव के लोग जमा हुए, भीड़ के चलते भार इतना बढ़ गया कि कुएं ही धंस गया और बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। उसके बाद से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे है। अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके है, वहीं 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें।”

हादसे की जब सूचना मिली तब मुख्यमंत्री विदिशा में ही थे। उन्होने बताया है कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है और पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए है। पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है। मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है। लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं। बेहतर से बेहतर प्रयास करके हम रेस्क्यू ऑपरेशन चलायेंगे और लोगों को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।

राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला, मगर अंधेरा होने के कारण कई तरह की दिक्कतें भी आई। शुक्रवार को सुबह होते ही राहत और बचाव कार्य में तेजी आ गई है। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मौके पर है। उन्होंने बताया है कि अब तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और अभी अभियान जारी है।

सूत्रों का कहना है कि गांव के कई लोग अब भी लापता है, इसलिए इस बात की आशंका बनी हुई है कि अभी भी कई लोग कुएं के मलबे में दबे हो सकते है।

इस हादसे केा लेकर हर कोई चिंतित है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि, विदिशा के गंजबासौदा में कुएं की मेड़ धंसने से हुए हादसे में कई लोगों के गिरने का समाचार सुनकर मन व्याकुल है। शासन-प्रशासन द्वारा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ईश्वर से सभी लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना है।

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने हादसे पर चिंता जताते हुए कहा, “विदिशा जिले के गंजबासौदा में कई लोगों के कुएं में गिर जाने का मामला सामने आया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना से प्रभावित सभी लोग सुरक्षित रहें और प्रशासन उन्हें तत्परता से उपचार मुहैया कराए।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *