
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीमाक का करार अगले साल सितंबर तक बढ़ा
नई दिल्ली, 20 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
तकनीकि समिति के चैयरमैन श्याम थापा ने स्टीमाक से भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत प्लान के साथ आने के लिए भी कहा है।
एआईएफएफ ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “तकनीकि समिति इस फैसले पर पहुंची है कि राष्ट्रीय टीम के एएफसी एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के अभियान के शुरू होने को देखते हुए मुख्य कोच स्टीमाक के करार को सितंबर 2022 तक बढ़ाया जाएगा। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स फरवरी 2022 से सितंबर 2022 तक होना है।”
इससे पहले मई में एआईएफएफ ने स्टीमाक का करार छह महीने बढ़ाकर सितंबर 2021 तक किया था।