
प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले पीएम मोदी व कमला हैरिस ने की थी गपशप: MEA
24 सितंबर (बीएनटी न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( US Vice President Kamala Harris) ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता से पहले बातचीत की थी। विदेश मंत्रालय ने दोनों शीर्ष नेताओं की तस्वीर को भी पोस्ट किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने तस्वीर को पोस्ट कर लिखा है, ‘प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में शामिल होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी व वीपी कमला हैरिस के बीच गपशप। इनकी यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात है। ‘
प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्टपति हैरिस ने संयुक्त बयान जारी किया। कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत किया। साथ ही भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सराहना की। स्वागत के लिए धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस से कहा,’ आपका उप राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना एक महत्वपूर्ण घटना है। यह दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। आप और बाइडन मिलकर दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करें। हम आपका सम्मान करना चाहते हैं, मैं आपका भारत में स्वागत करना चाहता हूं। आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका को नैचुरल पार्टनर बताया। उन्होंने कहा हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।
कमला हैरिस ने कहा, ‘भारत वैक्सीनेशन के लिए दूसरे देशों के लिए महत्वपूर्ण स्त्रोत रहा है। भारत जल्द ही वैक्सीन के निर्यात की फिर से शुरूआत करने वाला है, मैं इसका स्वागत करती हूं। भारत में रोज़ 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो प्रभावशाली कदम है।’