BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 04:15 PM
  • 38.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. राहुल गांधी और खड़गे की पीएम मोदी से मांग, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए बुलाएं विशेष संसद सत्र
  2. रावलपिंडी तक सुनी गई भारत की सेनाओं की धमक, ‘आपरेशन सिंदूर’ ने दिलाया पीड़ित परिवारों को इंसाफ : राजनाथ सिंह
  3. ‘ट्रंप की मध्यस्थता’ पर कपिल सिब्बल को ऐतराज, विशेष संसद सत्र बुलाने की उठाई मांग
  4. लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन, सीएम योगी बोले- आतंकवाद को पूरी तरह कुचलना ही समाधान
  5. पाक समर्थित आतंकवाद की कमर तोड़ने में कामयाब रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, कई हाई प्रोफाइल आतंकी हुए ढेर
  6. ‘ऑपरेशन अभी भी जारी है…’, युद्धविराम के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान
  7. पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, रक्षा मंत्री और एनएसए समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद
  8. ‘जीत ऐसी ही दिखती है’, रावलपिंडी से लेकर जैकोबाबाद तक भारत ने ग्यारह एयरबेस ’90 मिनट’ में किए तबाह
  9. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
  10. संदीप दीक्षित ने सीजफायर को लेकर विदेशी ताकत के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
  11. युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
  12. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
  13. देशभर में संघर्ष विराम का स्वागत, सेना के शौर्य और केंद्र की कूटनीति की तारीफ
  14. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  15. पाकिस्तान ने चार घंटे के अंदर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हवाई हमले

Pensioners ध्‍यान दें ! ये अफसर रिकॉर्ड कर सकते हैं आपका Life Certificate, सरकार ने किया है तैनात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 24 सितंबर 2021, 10:44 AM IST
Pensioners ध्‍यान दें ! ये अफसर रिकॉर्ड कर सकते हैं आपका Life Certificate, सरकार ने किया है तैनात
Read Time:4 Minute, 10 Second

Pensioners ध्‍यान दें ! ये अफसर रिकॉर्ड कर सकते हैं आपका Life Certificate, सरकार ने किया है तैनात

24 सितंबर (बीएनटी न्यूज़) केंद्र सरकार के Pensioner को अब Annual Life Certificate देने के लिए ज्‍यादा धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे। मोदी सरकार ने उनके लिए जगह-जगह अफसरों को तैनात कर दिया है ताकि वे पेंशनभोगी का जीवित प्रमाणपत्र रिकॉर्ड कर सकें। यानि पेंशनभोगी या फैमिली पेंशन पाने वाला अगर बैंक, ट्रेजरी, Post Office या किसी दूसरे सरकारी केंद्र पर जाकर प्रमाणपत्र देगा तो वह स्‍वीकार कर लिया जाएगा। इससे उसकी पेंशन नहीं रुकेगी।

अंडर सेक्रेटरी राजेश कुमार के मुताबिक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए केंद्रीय कर्मचारी बैंक का रुख करते हैं। इस कारण उन्‍हें काफी दिक्‍कत आती है। अब सरकार ने कई और केंद्र शुरू किए हैं, जहां आप अपना सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

यहां रिकॉर्ड कराएं Life Certificate

Pension Disbursing Banks (PDAs) यानि जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है, आप वहां के मैनेजर या किसी दूसरे कर्मचारी के पास अपना जीवित प्रमाणपत्र दे सकते हैं।

अगर आप Life certificate Form भरकर भेजते हैं तो ऐसा करने पर आपको खुद बैंक या उस दफ्तर नहीं जाना होगा। अगर संबंधित अफसर उस फॉर्म पर साइन कर देता है तो उसे मान लिया जाएगा।

Jeevan Pramaan Portal के जरिए भी पेंशनर ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। https://youtu.be/nNMIkTYqTF8 इस लिंक पर सर्टिफिकेट जमा करने का तरीका दिया है।

इसके अलावा India Post Payments Bank (IPPB) ने घर पर ही जीवित प्रमाणपत्र लेने की सर्विस शुरू की है। इस काम में Postman और ग्रामीण डाकसेवक मदद कर रहे हैं। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आप Google Play store से Postinfo APP डाउनलोड कर सकते हैं। https://youtu.be/cERWM_U7g54 इस लिंक पर ऐप कैसे काम करेगी, इसका तरीका दिया गया है।

जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए सरकार 12 सरकारी बैंकों को लगा रही है, जो 100 बड़े शहरों में घर पर यह सर्विस देंगे। ये बैंक डोर स्‍टेप सर्विस शुरू करेंगे। पेंशनर को Doorstep Banking (DSB) मोबाइल ऐप, https://doorstepbanks.com/ और https://dsb.imfast.co.in/doorstep/login या फिर Toll free Number:- 18001213721, 18001037188 से सर्विस मिलेगी।

बता दें कि सरकार ने Pensioner को इस बार Digital Life Certificate (जीवित प्रमाण पत्र) जमा करने के लिए और ज्‍यादा समय देने का ऐलान किया है। सरकार इस प्रक्रिया को एक महीना पहले शुरू कर रही है। अब 1 अक्‍टूबर से Digital Life Certificate (Jeevit Pramaan Patra) जमा होंगे।

1 अक्‍टूबर से दें सर्टिफिकेट

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट के आदेश के मुताबिक इस साल Digital Life certificate 1 अक्‍टूबर 2021 से जमा होना शुरू होंगे। दो महीने तक पेंशनर अपना प्रमाणपत्र यहां जमा कर पाएंगे। 1 अक्‍टूबर से 80 साल और उससे ऊपर के Pensioner अपना Life Ceritificate दे सकते हैं। उन्‍हें डाकघर के Jeevan Pramaan Centre में उसे जमा करना होगा या ऑनलाइन सर्विस भी ले सकते हैं।

क्‍या है Jeevan Pramaan Centre

Jeevan Pramaan Centre पेंशनर की सहूलियत के लिए सभी डाकघर मुख्‍यालय में खोले गए थे। इनकी मदद से पेंशनर अपना Life Certificate रिकॉर्ड कराते थे। इससे उनकी पेंशन आती रहती है। 80 साल से कम उम्र के Pensioner (पेंशनर) 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 के बीच अपना Digital Life certificate दे पाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *