
Mouni Roy और जुबिन नौटियाल के बीच ‘लिप-लॉक’ की खबर का जानें सच
24 सितंबर (बीएनटी न्यूज़) जुबिन नौटियाल और मौनी रॉय हाल ही में अपने गाने को लेकर चर्चा में थेl अब खबर आई है कि जुबिन नौटियाल ने मौनी रॉय को किस करने से मना कर दिया थाl हालांकि अब ‘दिल गलती कर बैठा है’ गाने के निर्माताओं का कहना है कि यह एक प्रैंक जुबिन नौटियाल के साथ किया गया थाl ‘दिल गलती कर बैठा है’ गाना जुबिन नौटियाल और मौनी रॉय के बीच पहला कोलैबोरेशन हैl इस गाने की शूटिंग के दौरान मौनी रॉय और क्रू ने मिलकर निर्णय किया कि वह जुबिन नौटियाल के साथ प्रैंक करेंगेl
जुबिन नौटियाल शांत स्वभाव के व्यक्ति माने जाते हैंl गाने की शूटिंग के दौरान निर्देशक ने कहा कि दोनों को एक-दूसरे को किस करना हैl इसपर जुबिन नौटियाल चौक गए और सेट पर सभी लोग हंसने लगेl मौनी राय जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया हैl फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव भूमिका में हैl वहीं फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अहम भूमिका हैl फिल्म में अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगेl
मौनी रॉय फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई हैl मौनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। जुबिन नौटियाल सिंगर हैl उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए हैंl इसके अलावा उन्होंने कई रियालिटी शो में भी भाग लिया हैl
जुबिन नौटियाल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने गाने के वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैंl जुबिन नौटियाल के गाने फैंस को काफी अच्छे लगते हैंl मौनी रॉय बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह टीवी के कई शो में भी नजर आ चुकी हैl इनमें नागिन शामिल हैl