BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   रविवार, 11 मई 2025 01:05 AM
  • 28.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
  2. भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान पर भारी, हर मोर्चे पर दुश्मन फेल
  3. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी ली, सेना प्रमुखों से की मुलाकात
  4. ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान के टॉप-5 आतंकी ढेर, मोस्ट वांटेड मसूद अजहर पर भी करारी चोट- सूत्र
  5. भारत के हमले में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान, सेना ने कहा- ‘हर उकसावे का दिया जा रहा जवाब’
  6. भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर नहीं किया हमला, पाकिस्तान का दावा निकला झूठा
  7. जय शाह ने कहा, ‘आतंकवाद से हमारे देश की रक्षा करने के लिए हम अपने सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं’
  8. प्रसारणकर्ता ने कहा कि उचित समय पर आईपीएल आयोजन को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे
  9. बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया (लीड-2)
  10. पंजाब में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार के बड़े फैसले, एंटी-ड्रोन सिस्टम और ‘फरिश्ते योजना’ लागू
  11. जम्मू समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट, तेज धमाकों की आवाजें; सीएम अब्दुल्ला की लोगों से घरों में रहने की अपील
  12. दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
  13. पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
  14. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में रांची में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सेना को किया सैल्यूट
  15. हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : मनोज सिन्हा

तीसरा टी20 : भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को 73 रनों से दी मात

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 22 नवंबर 2021, 11:49 AM IST
तीसरा टी20 : भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को 73 रनों से दी मात
Read Time:7 Minute, 22 Second

तीसरा टी20 : भारत ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को 73 रनों से दी मात

कोलकाता, 22 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| अक्षर पटेल (9/3) की शानदार गेंदबाजी के कारण यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवरों में 111 रनों पर ही सिमट गई। कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (51) ने बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 37 रन ही जोड़े। इस दौरान, अक्षर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेरिल मिशेल (5), मार्क चैपमैन (0) और ग्लेन फिलिप्स (0) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। पांचवें नंबर पर आए टिम सीफर्ट ने गुप्टिल के साथ मिलकर संभलकर खेला।

इस बीच, गुप्टिल भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसते हुए तेज गति से रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, इस समय तक कीवियों ने 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 गेंदों में 117 रन चाहिए थे।

लेकिन, चहल के 11वें ओवर में तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गुप्टिल चार चौके और चार छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए। गुप्टिल और सीफर्ट के बीच 35 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद, छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए जेम्स नीशन ने सीफर्ट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान, सीफर्ट (17) रन बनाकर रन आउट हो गए।

सातवें स्थान पर आए कप्तान मिशेल सेंटनर ने टीम के लिए कुछ रन बटोरे, लेकिन उनके साथी नीशल (3) हर्षल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडम मिल्ने ने कप्तान सेंटनर का साथ दिया। इस दौरान, न्यूजीलैंड को 42 गेंदों में 102 रनों की जरूरत थी। लेकिन, कप्तान सेंटनर (2) भी रन आउट हो गए। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और आखिर में मिल्ने (7), ईश सोढ़ी (9), लॉकी फग्र्यूसन (14) और ट्रेंट बोल्ट के नाबाद (2) रनों की बदौलत 17.2 ओवरों में ही न्यूजीलैंड की टीम 111 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोए 69 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ही ईशान छह चौके की मदद से 21 गेंदों में 29 रन बनाकर सेंटनर के शिकार बन गए। तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले उसी ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने कप्तान शर्मा के साथ मिलकर संभलकर खेला, लेकिन पंत (4) ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सेंटनर को अपनी विकेट झोली में देकर चलते बने। पांचवें स्थान पर आए श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच, कप्तान शर्मा मैदान पर डटे रहे, जिससे टीम का स्कोर 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन पहुंच गया। इस दौरान कप्तान शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

इसके बाद, 11वें ओवर में ही भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन सोढ़ी की एक गेंद पर कप्तान शर्मा पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। छठे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर ने श्रेयस के साथ मिलकर बीच के ओवरों में सिंगल-डबल्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर बीच में कुछ बड़े शॉट भी खेले, जिससे टीम ने 15 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए।

16वें ओवर में कीवी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए वेंटकेश (20) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ही श्रेयस दो चौके की मदद से 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें और आठवें नंबर पर आए अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने आखिरी के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवरों में टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन पहुंचा।

19वें ओवर में हर्षल ने अपने हाथ खोले और लॉकी फग्र्यूसन को लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर हर्षल दो चौके और एक छक्का लगाकर 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। आठवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर ने लास्ट ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 19 रन बना दिए, जिससे चाहर (21) और अक्षर (2) की नाबाद रनों की वजह से भारत 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना सका। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, एडम मिन्ले और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *