BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 12 मई 2025 11:10 PM
  • 34.95°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
  2. भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने कहा, ‘हमने परमाणु संघर्ष को रोका, नहीं तो लाखों लोग मारे जाते’
  3. ‘पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’
  4. ऑपरेशन सिंदूर : प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
  5. सुंदर कांड की चौपाई ‘भय बिनु होय ना प्रीति’ सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
  6. जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना
  7. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, कहा- जीवन भर याद रहेगी इस प्रारूप से मिली सीख
  8. आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
  9. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुआ राफेल का इस्तेमाल : संबित पात्रा
  10. डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
  11. मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
  12. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए : सेना
  13. पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर करने में नौसेना की भी रही अहम भूमिका
  14. भारत के सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान के तबाह एयर बेस के सैटेलाइट इमेज सामने आए
  15. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 100 से अधिक आतंकवादी ढेर : सेना

यूपी में छह गुना बढ़ी आयकर देने वालों की संख्या : निर्मला सीतारमण

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 नवंबर 2021, 2:20 PM IST
यूपी में छह गुना बढ़ी आयकर देने वालों की संख्या : निर्मला सीतारमण
Read Time:6 Minute, 21 Second

यूपी में छह गुना बढ़ी आयकर देने वालों की संख्या : निर्मला सीतारमण

लखनऊ, 27 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ में आयकर विभाग के नवनिर्मित कार्यालय प्रत्यक्ष कर भवन का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर यूपी के टैक्स कलेक्शन को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि हमने आज जिस भवन का उदघाटन किया है, उस भवन का निर्माण तीन साल में हुआ है। प्रदेश में बीते 15 साल से भवन निर्माण पर कोई काम नहीं हुआ। इस भवन के लिए 2002 में जमीन खरीदी गयी। इतने लंबे समय के बाद भी जब इस पर कोई काम नहीं हुआ तो हमारी सरकार के कार्यकाल में यह काम हो गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने काम होगा इस धारणा को बदला। अब समय पर काम होने लगा है। इसी कारण यूपी में विकास का काम हो रहा है। सीतारमण ने कहा कि यूपी टैक्स कलेक्शन में तेजी से बढ़ा है। यूपी ईस्ट में 21.83 लाख लोगों ने 31 मार्च 2021 तक रिटर्न फाइल किया। इसके साथ ही 1.63 लाख नये लोग जुड़े हैं। 2016 में 3.80 लाख लोगों ने रिटर्न फाइल किया था। अब तो छह गुना रिटर्न बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन बढ़ने से डेवलपमेंट बढ़ेगा। यूपी में मार्च 2022 तक गरीबों को फ्री में राशन दिया जायेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 79,000 करोड़ का अनाज खरीदा है। उन्होंने कहा कि यूपी को केंद्र सरकार की ओर से जो धनराशि मार्च के महीने में मिलने वाली थी, उसे हमने अभी जारी कर दिया है। जिससे कि प्रदेश में अब स्थापना परियोजनाओं में बाधा न आये।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की आयकर विभाग में पहचान विहीन पद्धति की पारदर्शिता नीति का उल्लेख करते हुए आयकर दाताओं को बिना कार्यालय गये कार्यों के संपादन व निष्पादन का उल्लेख किया। इस पहचान विहीन पद्धति से आयकर दाताओं को काफी सहूलियत हो रही है। प्रत्यक्ष कर भवन में स्थापित आयकर सेवा केंद्र के विषय में वित्त मंत्री ने कहा इससे आयकर दाताओं को अच्छी सेवा मिलेगी। उनकी विभिन्न आयकर संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने ‘विवाद से विश्वास तक’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे लंबित मुकदमेबाजी में काफी राहत मिली है और आयकर दाताओं ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाया है। जिससे अपीलों में मौद्रिक सीमा की वृद्धि से मुकदमे बाजी में काफी कमी हुई है। वित्त मंत्री ने ‘ईमानदारी का सम्मान’ संकल्पना पर आधारित करदाताओं के लिए नागरिक चार्टर लागू करने का उल्लेख भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि लोग टैक्स देना चाहते हैं लेकिन इंस्पेक्टर राज की वजह से डरते हैं। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्री रहने के दौरान यूपी को डिफेंस कॉरीडोर की सौगात दी थी जिसका अलीगढ़ और झांसी नोड शुरू भी हो चुका है। यूपी को डिफेंस कॉरिडोर में पचास हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यूपी के दो क्षेत्रों पूर्वांचल व बुंदेलखंड को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए हमने दोनों क्षेत्रों के लिए एक्सप्रेस वे बनाया है। इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर चुके हैं। बुंदेलखंड एकसप्रेस वे का भी लोकार्पण जल्दी होगा, जबकि बागपत से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी अगले महीने होगा। उन्होंने कहा कि आयकर भवन ग्रीन बिल्डिंग के मानकों को पूरा करता है। इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में रेवेन्यू दोगुना हुआ है। हमने यहां पर एनफोर्समेंट के बजाय संवाद से रेवेन्यू बढ़ाया है। आदमी टैक्स देना चाहता है। कहीं पर भर टैक्स के सरलीकरण किया जाए तो रेवेन्यू बढ़ेगा। यूपी में ढेर सारी संभावनाएं हैं। पहले लोग निवेश से डरते थे। आज यूपी की कानून व्यवस्था नजीर है। प्रदेश ने सभी सुधारों को आगे बढ़ाया। अब यूपी की जीडीपी को बढ़ाने से प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। यूपी में तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे। यूपी में कोरोना काल में 66,000 करोड़ रुपये का निवेश आया। आगे भी यहां पर बातचीत से रेवेन्यू बढ़ेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *