
एनआईए ने ड्रग्स सप्लाई के आरोप में अफगान नागरिक को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने कथित तौर पर हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में एक 28 वर्षीय अफगान नागरिक शोभन आर्यनफर को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने गुजरात की मुंद्रा पोर्ट से 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। अधिकारियों को पता चला था कि ड्रग्स की खरीद और आपूर्ति के पीछे विदेशी नागरिक शामिल हैं।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तब यूए (पी) अधिनियम की धारा 17, 18, एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) और 23 तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में रह रहा था। उसने अपना नेटवर्क बना लिया था और अपने घर से ही काम कर रहा था।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, “जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए अफगान नागरिक को अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले तालक पत्थरों की आयात खेप में छुपे मादक पदार्थ के परिवहन की साजिश में शामिल पाया गया है। एनआईए ने पहले इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था।”
अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।