इस साल के उत्तरार्ध में चीन के विदेश व्यापार में तेज वृद्धि बनी रही
बीजिंग, 18 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में चीन का आयात निर्यात पिछले साल के पैमाने से अधिक रहा है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता शु युथिंग ने 16 दिसंबर को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इस साल के उत्तरार्ध में चीन के विदेश व्यापार में तेज वृद्धि बनी रही है। अनुमान है कि पूरे साल चीन के विदेश व्यापार का ढांचा और सुधरेगा और गुणवत्ता पूर्ण विकास की गति पकड़ रही है। चीन के विदेश व्यापार की तेजी के कारण की चर्चा में प्रवक्ता ने बताया कि पहला, वैश्विक अर्थव्यवस्था बहाल रही है और बाहरी मांग सुधर रही है। दूसरा, विश्व में मांग और सप्लाई की खाई मौजूद है। चीन अपनी संपूर्ण विनिर्माण व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग पूरी कर रहा है । तीसरा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुख्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई, जिसने आयात को बढ़ावा दिया है।