
सामंता ने तमिल -तेलुगू फिल्म यशोदा का पहला शूट पूरा किया
चेन्नई, 26 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| अभिनेत्री सामंता की टीम ने आने वाली द्विभाषी तमिल -तेलुगू फिल्म ‘यशोदा’ के पहले शेड््यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।
इस फिल्म का निर्देशन हरि और हरीश ने किया है और इसमें वारालक्ष्मी शरतकुमार और उन्नी मुकुंदन की अहम भूमिकाएं हैं।
इसके प्रोड्यूसर शिवालेंका ने बताया कि हम इस फिल्म को बिना किसी शर्त के तमिल और तेलुगु भाषा में बना रहे हैं और हमारी योजना इसे कन्नड़ मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज करने की है।
उन्होंने कहा कि इसका पहला शेड््यूल छह दिसंबर को शुरू हुआ था और यह 24 दिसंबर को पूरा हुआ है और इसमें सम्पत राज, शत्रु, मधुरिमा , कालपिका गणेश, दिव्या श्रीपदा तथा प्रियंका शर्मा की भूमिका अहम हैें। इस फिल्म में राव रमेश और मुरली शर्मा की बड़ी भूमिकाएं हैं।
प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म का दूसरा शेड््यूल तीन जनवरी से शुरू होगा और 12 जनवरी तक जारी रहेगा।
इसका अंतिम शेड््यूल 20 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा और पहली बार इस क्षेत्र में कदम रखने के बावजूद फिल्म के निर्देशक इसे बेहतर तरीके से बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कैमरामैन सुकुमार का काम काफी बेहतरीन है और फिल्म को तकनीकी तथा द्वश्यात्मक रूप से बेहतर बनाने के लिए इसके बजट के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है।