बसपा ने घोषित की सूची, सपा के गढ़ में चला पिछड़ा दलित कार्ड
लखनऊ, 28 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की। सूची में 18 पिछड़े और 17 दलितों 15 सवर्णों और तीन मुस्लिमों को मौका दिया है। पहली सूची में छह जबकि दूसरी सूची में 53 उम्मीदवारों के टिकट घोषित किए गए। कई ऐसे नाम भी इस सूची में शामिल किए गए हैं जो दूसरे दलों को छोड़कर आए हैं। सपा छोड़कर आने वाले कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान को बसपा ने कुंदरकी से टिकट दिया है। इसी तरह सपा छोड़कर आने वाले पूर्व विधायक मूलचंद चौहान को धामपुर से ही बसपा ने टिकट दिया है।
गुरुवार को ही सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें कई प्रत्याशियों के टिकट बदल दिए गए थे। एक ही दिन दूसरी बार जारी कि गए इस लिस्ट में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
बसपा तीसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची
हाथरस-संजीव कुमार काका, सादाबाद-डॉ. अवनि वर्मा, सिकंदरा राऊ-ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, टूंडला-अमर सिंह जाटव, जसराना-सूर्य प्रताप सिंह, फिरोजाबाद-बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद-अनिल कुमार यादव, सिरसागंज-ठाकुर राघवेंद्र सिंह, कासगंज- प्रभूदयाल सिंह राजपूत, अमांपुर-प्रभूदयाल शाक्य, पटियाली-नीरज मिश्र, अलीगंज-सऊद अली खां, एटा-अजय सिंह यादव, मारहरा-योगेश कुमार शाक्य, जलेसर-आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी-गौरव नंद सविता, भोगांव-अशोक सिंह चौहान, किशनी-प्रभूदयाल जाटव करहल- कुलदीप नारायण, कायमगंज-दुर्गा प्रसाद, फरुर्खाबाद-विजय कुमार कटियार, छिबरामऊ-वहिदा बानो जूही,तिर्वा-अजय कुमार वर्मा, कन्नौज-समरजीत सिंह दोहरे जसवंत नगर-ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा-कुलदीप गुप्ता, भरथना-कमलेश अम्बेडकर, दिबियापुर-अरुण कुमार दुबे, औरैया-रवि शास्त्री दोहरे रसूलाबाद-सीमा शंखवार, अकबरपुर रनियां-विनोद कुमार पाल,सिकंदरा-लाल जी शुक्ला बिल्हौर-मधु सिंह गौतम, बिठूर-रमेश सिंह यादव
कल्याणपुर-अरुण कुमार मिश्र, गोविंद नगर-अशोक कुमार कालिया, सीसामऊ-रजनीश तिवारी, किदवई नगर-मोहन मिश्रा, कानपुर कैंट-मोहम्मद शफी खान, महराजपुर-सुरेंद्र पाल सिंह चौहान, घाटमपुर-प्रशांत अहिरवार, माधौगढ़-शीतल कुशवाहा, कालपी-श्यामपाल उर्फ छुन्ना पाल, उरई-सत्येंद्र प्रताप अहिरवार, बबीना-दशरथ सिंह राजपूत, झांसी नगर-कैलाश साहू
मऊरानीपुर-रोहित रतन अहिरवार, गरौठा-वीर सिंह गुर्जर, ललितपुर-चंद्रभूषण सिंह बुंदेला महरौनी-किरन, हमीरपुर-रामफूल निषाद, राठ-प्रसन्न भूषण अहिरवार,महोबा-संजय कुमार साहू को उम्मीदवार बनाया है।
दूसरे चरण की बची हुई सीटें पर घोषित प्रत्याशी
नवाबगंज-यूसुफ खान
फरीदपुर-शालिनी सिंह
बरेली-ब्रह्मानंद शर्मा
ददरौल-चंद्रकेतु मौर्य
इन सीटों पर बदले प्रत्याशी
बिजनौर की धामपुर सीट से अब मूलचंद्र चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान चुनाव लड़ेंगे। पहले घोषित धामपुर से कमाल अहमद और कुंदरकी से चांद बाबू मलिक का टिकट कट गया है।