
मोगा में सड़क हादसा, सोनू सूद ने घायल लड़के की बचाई जान
मुंबई, 10 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की और एक 19 साल के घायल लड़के की जान बचाई है।
दरअसल युवक कार दुर्घटना के बाद गाड़ी के अंदर फंस गया था। इसी दौरान मौके से गुजर रहे सोनू सूद ने दुर्घटनाग्रस्तकार को देखा, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवा कर घायल लड़के की मदद की।
उन्होंने गाड़ी के अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला और फिर उठाकर अपनी कार में लिटाया। इसके बाद युवक को अस्पताल ले गए।
सही वक्त पर लड़के को मदद मिल जाने की वजह से उसकी जान बच गई । फिलहाल अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
इससे पहले भी, सोनू ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में लोगों की कोरोना से लड़ने में मदद की थी।