
करहल में अखिलेश यादव की जमीन खिसकी – नड्डा
सुल्तानपुर/अमेठी, 20 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सपा मुखिया की करहल में जमीन खिसक गई है। जेपी नड्डा सुल्तानपुर और गौरीगंज एवं मुंशीगंज (अमेठी) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करहल में अखिलेश यादव की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें मुलायम सिंह जी को चुनाव प्रचार के लिए उतारना पड़ा। यह बताता है कि अखिलेश यादव के पैरों तले जमीन खिसक गई है। अब वे घर बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, न कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने आतंकियों को बचाने का प्रयास किया था, ये मत भूलना। अखिलेश यादव की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 2007 में हुए 9 सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमलों के गुनाहगारों पर से केस वापस हटाने की सिफारिश की थी। जो व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आतंकियों को बचाता हो, उससे यूपी की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं जो यूपी की जनता को सुरक्षा दे रहे हैं, दूसरी ओर अखिलेश यादव हैं जो आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण और सुरक्षा दे रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जाने की हिम्मत ही नहीं है क्योंकि इन्होंने यूपी की जनता के लिए कभी कुछ भी किया ही नहीं है। ये जातिवादी और परिवारवादी लोग हैं, इन्हें केवल एक परिवार का भला करना आता है।
कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का नारा है केवल अपने एक परिवार के विकास का। एक समय था जब सपा के एक ही परिवार के लगभग 45 लोग एक साथ किसी न किसी संवैधानिक पद पर थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अब न भारतीयता बची है और न ही ये राष्ट्रीय पार्टी ही रह गई है। कांग्रेस अब भाई-बहन की क्षेत्रीय पार्टी बन कर रह गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक केवल और केवल तुष्टिकरण की ही राजनीति की और देश की संस्कृति को अपमानित करने का काम किया। योगी आदित्यनाथ सरकार में आज अयोध्या में अति भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है, मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन हो रहा है, वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ है, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर बन रहा है और रामायण, बुद्ध, महावीर, सूफी, जैन और महाभारत स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट बन रहा है। ऐसा क्यों आज से पहले यूपी में नहीं हुआ? आज इसलिए ये हो रहा है क्योंकि जब नेतृत्व सही होता है तभी संस्कृति को सम्मान मिलता है।
नड्डा ने कहा कि भाजपा इस विधान सभा चुनाव में किसी को विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं आई है बल्कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर एवं तकदीर बदलने आई है। ये वही सपा है जिसने निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने भव्य श्रीराम मंदिर को बनने से रोकने के लिए इस मुद्दे को अटकाने, लटकाने और भटकाने का अथक प्रयास किया था। अदालत में कांग्रेस के वकील कहते थे कि इस मामले को लटकाए रखिये नहीं तो इससे भाजपा को फायदा पहुंच जाएगा। हालत ये हो गई कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को अटकाने, लटकाने और भटकाने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता खुद ही लटक गए, भटक गए और जनता से विमुख हो गए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में लाभार्थियों का हक बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंच रहा है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कवच मिला है, प्रधानमंत्री आवास के तहत लगभग दो करोड़ गरीबों के घर बने हैं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं, उज्जवला योजना के तहत लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है, घर-घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है, लगभग तीन करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली मिली है और जन-धन, आधार एवं मोबाइल के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की सीधी मदद मिल रही है।