
सेंसेक्स 1,329 अंक उछला;निफ्टी 410 अंक सुधरा
मुम्बई, 26 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार ढाई फीसदी की तेज छलांग लगाकर शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुये। गुरुवार को शेयर बाजार में निवेशकों को भारी चपत लगी थी लेकिन शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों का भरोसा लौटा और शेयर बाजार भारी गिरावट से उबरने में कामयाब रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.4 प्रतिशत यानी 1,329 अंक की भारी तेजी के साथ 55,859 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.5 प्रतिशत यानी 410 अंक की तेजी में 16,658 अंक पर बंद हुआ।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मच गया और निवेशकों ने अपने पैसे निकालने शुरू कर दिये। शुक्रवार को निवेशक गुरुवार की गिरावट का फायदा उठाते नजर आये और यूक्रेन के मामले में अमेरिका द्वारा सख्त रूख न अपनाने से भी निवेशकों का उत्साह लौटा।
वैश्विक स्तर पर प्रमुख बाजार तेजी में रहे।
जियोजीत फाइनेंसियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू बाजार ने शानदार वापसी की है और साथ ही पहले के सत्र में हुई भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार की गिरावट का लाभ उठाया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के नये प्रतिबंध रूस के तेल निर्यात और वैश्विक भुगतान नेटवर्क तक उनकी पहुंच को प्रभावित नहीं करते हैं, जिससे अंतराष्ट्रीय बाजारों को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बाजार की स्थिति डंवाडोल ही रहेगी।