तीसरा टेस्ट : पाक के खिलाफ पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 232/5
लाहौर, 22 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच विकेट खोकर 232 रन बनाए। इस दौरान उसमान ख्वाजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर 91 रन बनाए। वहीं, शाहीन अफरीदी ने 15 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, वार्नर ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और गेंदबाज शाहिन अफरीदी के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और 91 रन बनाए।
टीम के आठ रन पर दो विकेट गिर गए थे, जिसमें मार्नस लाबुस्चागने (0) का भी विकेट शामिल है।
वहीं, तीसरे विकेट के लिए स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच 138 रन की साझेदारी हुई, जहां स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ा और 59 रन की पारी खेली, लेकिन वह गेंदबाज नसीम शाह के ओवर में आउट हो गए। अगले बल्लेबाज ट्रेविस हेड 26 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
क्रीज पर कैमरून ग्रीन (20) और एलेक्स कैरी (8) बने हुए हैं, जो दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे।
संक्षिप्त स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया : 232/5 (उस्मान ख्वाजा 91, स्टीवन स्मिथ 59, शाहीन अफरीदी 2/39, नसीम शाह 2/40)।