
बंगाल बन रहा ‘आतंकवादियों’ का अपना देश : भाजपा सांसद
नई दिल्ली, 23 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागुटी गांव में एक पंचायत उपप्रधान की कथित तौर पर हत्या के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 10 लोगों की जलकर मौत हो जाने के बाद भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि बंगाल तेजी से ‘आतंकवादियों का अपना देश’ में बदल रहा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ यहां पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में लॉकेट चटर्जी ने कहा, “बंगाल आतंकवादियों का अपना देश बनता जा रहा है। मैं दोहराती हूं कि बंगाल आतंकवादियों का अपना देश बन रहा है। बंगाल को बचाना होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, “हमने गृहमंत्री से मुलाकात की और मामले की सीबीआई/एनआईए जांच की मांग की। अमित शाह ने राज्य सरकार से 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।”
लॉकेट ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के भीतर पैसे और सिंडिकेट पर दबदबा के लिए लड़ाई चल रही है, जो हिंसक घटनाओं का कारण है।
वहीं, भाटिया ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ज्यादातर हिंसा असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है, जिन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। बीरभूम जिले में बच्चों और महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने कहा कि उन्हें आग पर काबू पाने से रोका जा रहा था।”
भाटिया ने आगे आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल को ‘बदलापुर’ बनाना चाहती हैं। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।
सोमवार देर रात भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी थी, जहां से मंगलवार सुबह पुलिस ने जले हुए शव बरामद किए।
तृणमूल पंचायत के प्रधान बहादुर शेख की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी।
लॉकेट चटर्जी ने कहा, “छह-सात महिलाओं, दो तीन बच्चों की मौत हुई है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि 15 लोगों की मौत हुई है और पुलिस कह रही है कि केवल सात मारे गए हैं।”