
दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में जोड़े जाएंगे 11 और कैंपस
नई दिल्ली, 26 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की शुरूआत की जिसके 15 कैंपस में 6300 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। अगले सत्र में इसमें 11 कैंपस और जोड़े जाएंगे जिससे यूनिवर्सिटी में 2500 नए स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। शुक्रवार को दिल्ली का बजट पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। बजट में शिक्षा का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पिछले बजट में स्कूलों में नए कमरे बनाने की बात की और दिल्ली सरकार के स्कूलों में 13,181 कमरे बनाकर तैयार किए। दिल्ली सरकार के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हुई है।
पिछले साल बजट में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरूआत करने की बात की। पिछले सत्र में 20 स्कूल शुरू हो चुके हैं, जिसमें 2300 बच्चे पढ़ रहे हैं साथ ही इस सत्र में 11 नए स्कूल खोले जा रहे हैं तो एसओएसई में कुल सीटों की संख्या बढ़कर 4800 हो जाएगी।
दिल्ली सरकार ने पिछले साल अपना नया बोर्ड स्थापित किया है जो आई.बी के साथ मिलकर काम कर रहा है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। देश में ऐसा पाठ्यक्रम शुरू करने वाला दिल्ली पहला राज्य, अगले सत्र से प्राइवेट स्कूलों में भी देशभक्ति करिकुलम शुरू होगा।
बजट में बताया गया कि सरकारी स्कूलों में 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इसमें 3 लाख बच्चों ने अपने 51,000 से अधिक टीम्स बनाकर भाग लिया और 126 शानदार बिजनेस आइडियाज के साथ एक्सपो का आयोजन किया गया। इन आइडियाज में देशभर से आए निवेशकों ने करोड़ों के इनवेस्टमेंट ऑफर दिए।
बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो में शामिल बच्चों के लिए दिल्ली की कई टॉप यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रोग्राम के 673 सीटों पर सीधे दाखिला दिए जाने का प्रस्ताव है।
इसके अलावा देश के मेंटर प्रोग्राम को शानदार सफलता मिली है, 50,000 से अधिक मेंटर ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 1 लाख बच्चों को दी मेंटरशिप दी है।
केजरीवाल सरकार ने पिछले बजट सत्र में दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने की बात की इसकी तैयारियां जोरों पर है। वल्र्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्च र से लैस कैंपस बनाने का काम शुरू हो चुका है। अगले सत्र से यह 250 भविष्य के बडिंग ओलंपियनस को एडमिशन दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने अपने टीचर्स यूनिवर्सिटी की भी शुरूआत की है जो अपने सिटी कैंपस में शुरू हो चुका है और मेन कैंपस भी जल्द शुरू हो जाएगा। आने वाले सत्र से यूनिवर्सिटी में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने मेरिट-कम-मीन्स प्रोग्राम के तहत बजट वर्ष 2020-21 में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3700 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की थी। जबकि बजट वर्ष 2021-22 में 7000 विद्यार्थियों को इस छात्रवृति के माध्यम से 48 करोड़ रुपए दिए गए।
दिल्ली सरकार की दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के माध्यम से पूरी दिल्ली में 370 केन्द्रों पर 9 हजार से ज्यादा लोग योग व ध्यान का अभ्यास कर रहे हैं। इन लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए ट्रेंड योग प्रोफेशनल योग सीखा रहे है।