
सुपरस्टार्टअप्स एशिया अवार्ड के विजेताओं की घोषणा
नयी दिल्ली, 3 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| सुपरस्टार्टअप्स एशिया अवार्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है।
इस अवार्ड के चौथे संस्करण के विजेता हैं , संजीव लारोइया (संस्थापक- स्पेसटाइम), मनोज जैन (संस्थापक- आइडियेशन 3एक्स), डिएग राइट डॉट इन, इन्टैंग्लस डॉट एआई, निवेश डॉट कॉम । महेंद्र स्वरूप को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा।
भारत के 30 शहरों के एक लाख से अधिक लोग पहले राउंड में अपने पसंदीदा स्टार्टअप को चुनते हैं।
एक अनूठे एल्गोरिद्म के जरिये तीन स्वर्ण, दो विजनरी फांउडर और एक लाइफ टाइम अवार्ड के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष, विजेताओं को एक कठोर त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया था।