BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 21 मई 2025 03:01 PM
  • 40.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सफर समाप्त, चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
  2. अहमदाबाद 3 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा; मुल्लांपुर में होंगे क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर
  3. आईपीएल 2025: अहमदाबाद 3 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा : रिपोर्ट
  4. दिल्ली: डीडीए ने नरेला, लोकनायकपुरम में फ्लैट बेचने के लिए नई योजना शुरू की
  5. रवनीत बिट्टू का भगवंत मान पर हमला, आप नेताओं की नियुक्तियों पर उठाया सवाल
  6. भाजपा का रवैया गैर-जिम्मेदाराना, देशहित में एकजुट होने का समय : प्रियंका चतुर्वेदी
  7. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे मोतिहारी, पुराने मित्र परवेज से की मुलाकात
  8. बाड़मेर : ज्योति मल्होत्रा का वीडियो आया सामने, थार रेगिस्तान में रहने वाले लोगों से की मुलाकात
  9. भाजपा का तंज, ‘राहुल बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, ‘निशान-ए पाकिस्तान’ को लेकर पूछा चुभता सवाल
  10. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली
  11. कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामला: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन
  12. आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता
  13. आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी आवामी लीग : बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त
  14. महाराष्ट्र: छगन भुजबल के मंत्री बनने की संभावना तेज, मंगलवार को हो सकता है शपथ ग्रहण
  15. पाकिस्तान आज भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह: विदेश मंत्रालय

आईसीएआर के साथ पतंजलि का समझौता, किसानों को बेचेगी उन्नत बीज

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 मार्च 2020, 9:53 AM IST
आईसीएआर के साथ पतंजलि का समझौता, किसानों को बेचेगी उन्नत बीज
Read Time:4 Minute, 0 Second

नई दिल्ली, (आईएएनएस)| योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदिक, औषधि और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में दबदबा कायम करने के बाद अब किसानों को उन्नत नस्ल के बीज मुहैया करवाकर खेती व किसानी के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ेगी। इस सिलसिले में पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीबीआरआई) ने रविवार को देश की शीर्ष अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ एक समझौता किया। पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण और आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने यहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के अधिकारी मौजूद थे।

जैविक कृषि में पतंजलि के कार्यो की सराहना करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, “आईसीएआर और पतंजलि के बीच इस समझौते से एक दूसरे के सहयोग से आम किसानों के हित में काम करेंगे और आईसीएआर के अनुसंधान का आम किसानों को लाभ मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि पतंजलि के सहयोग से जैविक खेती का देशभर में प्रसार होगा।

इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के साथ पतंजलि रिसर्च का आज एक एमओयू हुआ है, जिससे कृषि के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा। पतंजलि रिसर्च ने थोड़े ही कार्यकाल में पांच से अधिक रिसर्च पेटेंट किए हैं। हम पूरी दुनिया में कृषि उत्पादों को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।”

एक सवाल का जवाब देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि के माध्यम से किसानों को उन्नत नस्ल के बीच भी मुहैया करवाए जाएंगे।

आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने कहा, “आज के दौर में आवश्यक काफी प्रौद्योगिकी हमारे पास है। जैविक खेती के लिए हमने 51 पद्धतियां बनाई हैं और एकीकृत खेती पद्धति भी 50 से अधिक है। बायोफोर्टिफाइड क्रॉप वेरायटी हमारे पास 52 हैं और बन रहे हैं जो कुपोषण दूर करने में कामयाब साबित होगा। इसी तरह जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हमारे पास प्रौद्योगिकी है।”

उन्होंने कहा, “पतंजलि के साथ जितने किसान पहले से जुड़े हुए हैं, उनके पास अगर हमारी प्रौद्योगिकी की जानकारी जाएगी तो प्रौद्योगिकी का प्रसार होगा और किसानों को लाभ होगा। साथ ही विशेषज्ञों के क्षमता निर्माण की दिशा में भी मदद मिलेगी।”

महापात्रा ने बताया कि पतंजलि के साथ समझौते से जैविक खेती का प्रसार होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *