
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 727 नए मामले सामने आए, 2 लोगों ने गंवाई जान
श्रीनगर, 30 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में 727 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर संभाग में 521 नए मामले और एक मौत और जम्मू संभाग में 206 मामले और एक मौत हुई है।
जब से कोरोनावायरस महामारी शुरू हुई है, जम्मू-कश्मीर में 463,359 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 454,123 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,768 ने दम तोड़ दिया है।
अधिकारियों ने सभी 20 जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।