
तमिलनाडु : मेगा कोविड-19 वैक्सीन कैंप में 16.86 लाख का हुआ टीकाकरण
चेन्नई, 09 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| तमिलनाडु में 33वें मेगा वैक्सीन कैंप के तहत आयोजित 50,000 कोविड-19 टीकाकरण शिविरों में 16.86 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की 95.94 फीसदी आबादी को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 89.37 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आईएएनएस को बताया, राज्य भर में आयोजित बड़े स्वास्थ्य शिविरों में राज्य की 90 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाई गई।
मंत्री ने लोगों से आगे आने और एहतियाती वैक्सीन की डोज लगवाने का भी आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अगले 52 दिनों तक नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराएगी।
अगला मेगा वैक्सीन कैंप 21 अगस्त को राज्य में आयोजित होने वाला है।