BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 14 मई 2025 04:21 PM
  • 42.97°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पीएम मोदी ने भारत के 52वें सीजीआई जस्टिस बीआर गवई को दी बधाई
  2. चीनी सरकारी मीडिया के खिलाफ भारत का एक्शन, फर्जी खबर फैलाने पर एक्स अकाउंट ब्लॉक
  3. तीनों सेनाध्यक्षों व सीडीएस ने राष्ट्रपति को दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी
  4. भारत-पाक सीजफायर के बाद श्रीनगर से जल्द रवाना होगा हज यात्रियों का दूसरा जत्था
  5. भारत के 52वें सीजीआई बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
  6. विफल राष्ट्र है पाकिस्तान, 75 सालों में सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए : सीएम योगी आदित्यनाथ
  7. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की पारदर्शी भर्ती ने लोगों का दिल जीता
  8. अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
  9. देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा हमारा रत्न है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  10. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत-पाक संबंधों में स्थापित किए ‘नए मानदंड’ : डीजी डीआईए
  11. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग की
  12. मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा ‘चौधरी’
  13. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
  14. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा
  15. सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में बंटवारे की भयावहता पर फिल्म महोत्सव का आयोजन

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 29 अगस्त 2022, 5:02 PM IST
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में बंटवारे की भयावहता पर फिल्म महोत्सव का आयोजन
Read Time:3 Minute, 18 Second

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में बंटवारे की भयावहता पर फिल्म महोत्सव का आयोजन

हैदराबाद, 29 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के हिस्से के रूप में, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद में संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया है। इस फिल्म महोत्सव में ‘भारत का विभाजन’ विषय पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही हैं।

अपने टेलीविजन महाकाव्य ‘चाणक्य’ के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि ‘विभाजन’ के विषय पर बनी फिल्में प्रतिक्रिया देती हैं लेकिन यह उस दिशा में एक निरंतर प्रयास होना चाहिए।

इस कार्यक्रम में प्रदर्शित फिल्मों में से एक पिंजर थी, जिसे उनके द्वारा निर्देशित किया गया था।

उन्होंने कहा कि पिंजर के माध्यम से वह उन मुद्दों को सामने लाना चाहते हैं जो विभाजन के दौरान महिलाओं के सामने आए थे।

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास मानव सभ्यता की तीसरी आंख है और हमें भविष्य में ‘विभाजन’ के रूप में किसी भी त्रासदी से बचने के लिए इसे देखने में सक्षम होना चाहिए।”

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के मीडिया नियंत्रक अनुराग पुनेथा ने कहा, “विभाजन विषयों पर आधारित दर्जनों लघु और वृत्तचित्र फिल्मों को समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को क्रमश: तीन, दो और एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। साथ ही कुछ फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में शामिल डाक्यूमेंट्री और लघु फिल्मों के अलावा दर्शकों ने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्मों ‘पिंजर’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का भी लुत्फ उठाया।”

भारत के विभाजन पर कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने अब तक दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद में स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। वे 4-5 सितंबर अमृतसर में विभाजन पर केंद्रित फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *