
रांची एयरपोर्ट पर बीमार महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर-व्हील चेयर, चादर में लपेटकर लाया गया बाहर
रांची, 10 सितंबर (बीएनटी न्यूज़)| रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गंभीर बदइंतजामी का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली से रांची पहुंची एक बीमार महिला यात्री को यहां एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से स्ट्रेचर या व्हील चेयर तक नहीं मुहैया कराया जा सका। उन्हें चादर में लिटाकर चार लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन से लेकर नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए को बड़ी संख्या में ट्वीट किये गये हैं।
यह मामला गुरुवार शाम का है। बताया गया है कि दिल्ली से रांची आई एयर एशिया की फ्लाइट से कलावंती नामक एक महिला पैसेंजर विमान के लैंड करते ही अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गईं। उन्हें एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर या व्हील चेयर तक मुहैया नहीं कराया जा सका। मजबूरन चार लोग एक चादर पर लिटाकर उन्हें किसी तरह बाहर लाये। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला को चादर के सहारे बाहर लाने में सुरक्षाकर्मियों ने भी मदद की। इस मामले में जानकारी दिये जाने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी है।
गौरतलब है कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर करीब तीन महीने पहले एक दिव्यांग बच्चे को बोडिर्ंग करने से रोक दिया गया था। इस मामले ने तूल पकड़ा था तो नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद हस्तक्षेप किया था। इस मामले में विमान सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया था। कंपनी ने इस अमानवीय व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी।
अब इसी तरह का मामला सामने आने के बाद जनप्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा है कि इस घटना से एयरपोर्ट प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सामने आया है। एयरपोर्ट सलाहकार समिति की पिछली बैठक में प्रबंधन की ओर से बताया गया था कि यहां चिकित्सा सहित तमाम आपात यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं, लेकिन अगर जरूरतमंद यात्री को स्ट्रेचर या व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराया गया है तो यह बेहद गंभीर मामला है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।