BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 07 मई 2025 11:12 AM
  • 31.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जय हिंद लिखकर, नेताओं ने सेना के शौर्य को किया सलाम
  2. शुभम की पत्नी बोलीं- पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया
  3. रक्षा मंत्री ने ‘भारत माता की जय’ लिखकर दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी
  4. दुनिया को भारत ने बताया हमने आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, यूएन महासचिव ने जताई चिंता
  5. ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
  6. ‘पहलगाम हमले में मौतों की जिम्मेदारी ले केंद्र सरकार’, रांची में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
  7. पहलगाम हमले का असर: वुलर झील का पर्यटन ठप, संकट में शिकारा मालिक
  8. अब भारत का पानी देश के हक में बहेगा : प्रधानमंत्री मोदी
  9. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का सख्त निर्देश, देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल
  10. वक्फ कानून की वैधता पर नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 15 मई को
  11. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान हवाई क्षेत्र पर असर, लुफ्थांसा और एयर फ्रांस ने बदले रूट
  12. ‘एडीबी’ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास प्राथमिकताओं का पूर्ण समर्थन करता है : मासातो कांडा
  13. एलओसी पर तनाव के बीच रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सैन्य तैयारियों की दी जानकारी
  14. पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रूस
  15. ‘ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए…’, पहलगाम हमले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

बिहार किडनी घोटाला: परिवार से मिलने घर लौटा आरोपी गिरफ्तार

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 नवंबर 2022, 1:16 PM IST
बिहार किडनी घोटाला: परिवार से मिलने घर लौटा आरोपी गिरफ्तार
Read Time:3 Minute, 24 Second

बिहार किडनी घोटाला: परिवार से मिलने घर लौटा आरोपी गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में किडनी निकालने की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन कुमार सिंह के रूप में पहचाने गए गिरफ्तार आरोपी, सर्जिकल टीम का हिस्सा था, जिस टीम ने एक महिला का ऑपरेशन किया था और उसके दोनों किडनी निकाल लिए थे। घटना मुजफ्फरपुर के शुभकांत क्लीनिक में इसी साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में हुई थी।

पीड़िता को पेट में दर्द होने पर क्लिनिक में भर्ती कराया गया था और आरोपी डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद कहा कि उसका गर्भाशय संक्रमित है और उसे निकालने की जरूरत है। परिजनों ने गर्भाशय निकालने के ऑपरेशन के लिए सहमति पत्र भरा लेकिन डॉक्टर आर.के. सिंह ने दोनों किडनी निकाल दी। पीड़िता फिलहाल मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस पर है।

घटना के बाद ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर मुजफ्फरपुर से फरार हो गया। पवन सिंह भी दिल्ली भाग गया और वहां अपने दोस्त के घर रुका। उसने भूटान भागने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए घर लौट आया। स्थानीय पुलिस को उसके आने की सूचना मिली और एसएचओ सरोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पवन सिंह ने खुलासा किया कि पीड़िता का ऑपरेशन डॉ आर.के. सिंह और कुछ नसिर्ंग स्टाफ ने किया था। उसने कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने चला गया था, और जब क्लिनिक लौटा ऑपरेशन पूरा हो चुका था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सिंह ने मुजफ्फरपुर पुलिस को बताया- डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। उन्होंने मुझे मरीज और उसके परिवार के सदस्यों के साथ पीएमसीएच भेजा, जहां मुझे पता चला कि दोनों किडनी निकाल दी गई हैं। फिर, मैं चुपचाप पीएमसीएच से भाग निकला और दिल्ली पहुंचा।

मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा, फिलहाल इस घटना में मानव अंग व्यापार का कोई सबूत नहीं मिला है। यह लापरवाही का मामला लगता है। हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। मुख्य आरोपी डॉक्टर आरके सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *