
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| पिछले 30 सालों से भारतीय फिल्म जगत के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करते आ रहे रेजा शरीफी ने साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ के माधुरी दीक्षित के किरदार चंद्रमुखी को याद किया। उनके अनुसार वह किरदार ही फिल्म डिजाइन करने के लिए उनकी प्रेरणा बनी थी। शरीफी ने आईएएनएस से कहा, “मेरे लिए ‘डोला रे डोला’ का आउटफिट हमेशा से पसंदीदा रहेगा। इस पोशाक को खास बनाने वाली बात यह थी कि यह भारी होने के साथ ही डांस का पोशाक भी थी। मैंने और माधुरी दोनों ने ही डांस के दौरान इसकी सहूलियत का ध्यान रखा।”
उन्होंने आगे कहा, “माधुरी को हर दूसरे दिन साड़ी, आभूषण पहनने के दौरान करीब दो घंटे तक खड़ा रहना पड़ता था। यह ‘देवदास’ की माधुरी का सबसे चर्चित परिधान था।”