इस पूरे महीने दशम भाव में शनि स्वगृही होकर शश योग बनाएंगे, जिससे बेरोजगार लोगों का कॉन्फिडेंस नौकरी मिलने से मजबूत होगा जिससे उनके कार्य आसानी से हो पाएंगे। 11 फरवरी तक दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों के विश्वासघात हो सकता है।