
Corruption का सबसे बड़ा अड्डा Sales Tax Department
टैक्स चोरी न दिखती है, न टैक्स चोरों को पकड़ते हैं, न उनके खिलापफ कोई कार्यवाही करते हैं
कच्चीपर्ची के गोरखधंधे को देते है खुलेआम सरंक्षण। सरकारी खजाने को लगाते है अरबों का चूना। सरकार मौन।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Corruption का सबसे बड़ा अड्डा कौन सा है और कहाॅ है, तो ये हम आपको बताएंगे। अगर आप ये जानना चाहेंगे कि Corruption के इस अड्डे का संचालन कैसे होता है, ये भी हम आपको बताएंगे। अगर आप इस बात को जनना चाहते हैं कि इस अड्डे में घूसने और निकलने का रास्ता क्या है, तो वो भी हम आपको बताएंगे।
प्रिय पाठको, हम आपका ध्यान हमारे पहले दो लेखों कच्ची पर्ची का गोरखधंधा एवम् सेल्स टैक्स अधिकारियों की मिली भगत की ओर भी खीचना चाहेंगे, जिनमें हमने इस विभाग मे अधिकारियों के कार्यकलापों की चर्चा विस्तार से की है। आप हमारे इन लेखों को देखने के लिये हमारी wbsite www.bntonline.in पर भी log on कर सकते हैं।
ये ही नही हमने अपने पत्रों के द्वारा, RTI के जरिये एवम् Affidavit file करके Sales Tax Department के सभी उच्च अध्किारियों से जानकारी मांगी एवम् Sales Tax विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने में उनका सहयोग चाहा, लेकिन किसी भी अधिकारी ने भ्रष्टाचार के इस चक्रव्यूह को तोड़ने की कोशिश नहीं की वरन् हमारे ऊपर विभिन्न प्रकार से दबाव डलवाने की चेष्टा की गई ताकि हम Sales Tax Department में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर न करें। लेकिन साँच को आँच नही । हमें अपनी इस मुहिम में अपने पाठकों का भरपूर सहयोग मिला।
आज हम Sales Tax Department के उस अंधेरगर्दी की चर्चा कर रहे हैं जिसमे Sales Tax Department के अधिकारियों को न तो टैक्स चोरी दिखती है, न वे टैक्स चोरों को पकड़ते हैं और न ही उनके खिलापफ कोई कार्यवाही करते हैं। संबंधित अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे रहते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें सब जानकारी है। लेकिन वो देखी को अनदेखी करने की पूरी कीमत वसूलते हैं। संबंध्ति सेल्स टैक्स अध्किारी व्यापारी की जाँच टैक्स चोरी पकड़ने की दृष्टि से नहीं करते बल्कि उस व्यापारी से कितनी रकम वसूली जा सकती है इस दृष्टि से करते हैं।
वरना आप ही सोचिए ये कैसे संभव है कि दिल्ली के किसी भी थोक बाजार में चले जाइए वहाँ पर सामान आपको कच्ची पर्ची पर बिकता मिल जाएगा।