BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 22 जनवरी 2025 10:28 PM
  • 15.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ग्रेटर नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा की डीएम के साथ बैठक, 26 जनवरी को निकालेंगे ‘ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा’
  2. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर सीएम फडणवीस ने जताया दुख, कहा- पूरी स्थिति पर नजर है
  3. जलगांव : पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद जान बचाकर ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आए
  4. फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बताया दुनिया का ‘बॉस’
  5. पीएम मोदी का ‘आप’ और केजरीवाल पर तंज, ‘जनता जवाब दे रही, ये फिर खाएंगे’
  6. अमेरिकी राष्ट्रपति के सख्त निर्णय… डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलटा…
  7. महाकुंभ 2025 : अब तक 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
  8. गरियाबंद मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने ढेर किए 14 नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी
  9. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
  10. आरजी कर मामला : दोषी को मौत की सजा दिलाने के लिए बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया
  11. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई
  12. डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
  13. पीएम मोदी ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
  14. केजरीवाल पर गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का आरोप
  15. दिल्ली चुनाव 2025 : प्रधानमंत्री मोदी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने जीता अब तक का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का भड़ला-फतेहपुर एचवीडीसी प्रोजेक्ट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 21 जनवरी 2025, 11:00 PM IST
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने जीता अब तक का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का भड़ला-फतेहपुर एचवीडीसी प्रोजेक्ट
Read Time:3 Minute, 30 Second

बीएनटी न्यूज़

अहमदाबाद। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपये का भड़ला (राजस्थान)-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) का हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) ऑर्डर हासिल किया है।

यह एईएसएल द्वारा जीता गया अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

इस प्रोजेक्ट के कारण एईएसएल की ऑर्डर बुक बढ़कर 54,761 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, ट्रांसमिशन नेटवर्क बढ़कर 25,778 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) हो गया है।

इसके अलावा, कंपनी की ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी बढ़कर 84,186 मेगावोल्ट-एम्पियर्स (एमवीए) हो गई है।

एईएसएल के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “कंपनी देश के कुछ सबसे दुर्गम क्षेत्रों से रिन्यूएबल एनर्जी की कुशल निकासी करके और उन्हें राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़कर भारत की डीकार्बोनाइजेशन यात्रा में अपनी भूमिका निभा रही है।”

पटेल ने कहा, “हम प्रोजेक्ट को समय पर और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के साथ पूरा करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करेंगे।”

एईएसएल भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है और अदाणी समूह का हिस्सा है।

एईएसएल ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत प्रोजेक्ट जीता है और आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) बोली प्रक्रिया की समन्वयक थी।

इस प्रोजेक्ट की एसपीवी आधिकारिक तौर पर एईएसएल को 20 जनवरी, 2025 को ट्रांसफर कर दी गई है।

कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से भड़ला-III के अलावा राजस्थान के विभिन्न आरईजेड से उत्तर भारत के मांग केंद्रों और राष्ट्रीय ग्रिड तक 6 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पहुंचाने में मदद मिलेगी। एईएसएल इस प्रोजेक्ट को 4.5 साल में पूरा करेगी।

एईएसएल प्राइवेट सेक्टर की एकमात्र कंपनी है, जिसके पास एचवीडीसी एसेट्स हैं।

भड़ला-फतेहपुर प्रोजेक्ट एईएसएल का तीसरा एचवीडीसी प्रोजेक्ट है, इससे पहले मुंद्रा महेंद्रगढ़ प्रोजेक्ट और निर्माणाधीन आरे-कुदुस प्रोजेक्ट (जिसे सहायक कंपनी एईएमएल द्वारा पूरा किया जा रहा है) शामिल है।

एईएसएल के पास 25,778 सीकेएम का कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क और 84,186 एमवीए ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी है।

अपने खुदरा बिजली वितरण व्यवसाय में, अब तक, एईएसएल महानगर मुंबई और मुंद्रा एसईजेड के औद्योगिक केंद्र में लगभग 1.3 करोड़ उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *