
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और बैंकों का बही खाता साफ सुथरा हुआ है।
वित्त मंत्री ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा मकसद लोगों की आय और खरीद क्षमता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि 2014-19 के दौरान सरकार ने कामकाज के संचालन में
बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने माल एवं सेवा कर को ऐतिहासिक संरचनात्मक
सुधार करार देते हुए कहा कि इससे देश आर्थिक रूप में एकीकृत हुआ है।