BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 20 मार्च 2025 03:50 AM
  • 21.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. नागपुर में योजनाबद्ध तरीके से हुई ह‍िंसा, आरोप‍ियों पर चले देशद्रोह का मुकदमा : भाजपा सांसद बृजलाल
  2. बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने का करेंगे काम : राजेश कुमार
  3. मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता कभी खत्म नहीं होने वाली : द्रौपदी मुर्मू
  4. किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच अगली वार्ता चार मई को : सरवन सिंह पंढेर
  5. धरती पर सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत
  6. बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
  7. ‘औरंगजेब हिंदुओं का दुश्मन था’, ‘गड़े मुर्दे’ नहीं उखाड़ने चाहिए : आचार्य प्रमोद कृष्णम
  8. नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस बोले, ‘हमलावरों को कब्र से भी बाहर निकालकर देंगे सजा’
  9. शशि थरूर के पीएम मोदी की विदेश नीति की तारीफ करने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं : कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव
  10. शशि थरूर का बयान पीएम मोदी की वैश्विक कूटनीति की स्वाभाविक और सहज अभिव्यक्ति : सुधांशु त्रिवेदी
  11. बिना गोली चलाए ‘अनुच्छेद 370’ हटाकर जम्मू-कश्मीर का देश में किया पूर्ण विलय : राजनाथ सिंह
  12. नागपुर हिंसा पर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल बोले, हर एंगल से हो रही घटना की जांच
  13. जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय : सीएम योगी
  14. बिहार में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा से राजद असहज!
  15. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैंसर पीड़ितों का हुआ इलाज, ग्रामीण क्षेत्रों को हुआ 75 फीसदी से ज्यादा लाभ

खराब क्वालिटी के सस्ते स्टील आयात पर लगाम लगाने के लिए केंद्र ने रखा 12 प्रतिशत टैरिफ का प्रस्ताव

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 19 मार्च 2025, 9:25 PM IST
खराब क्वालिटी के सस्ते स्टील आयात पर लगाम लगाने के लिए केंद्र ने रखा 12 प्रतिशत टैरिफ का प्रस्ताव
Read Time:3 Minute, 17 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में चीन, साउथ कोरिया और वियतनाम से बढ़ते खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए कुछ उत्पादों पर 12 प्रतिशत की अस्थाई (प्रोविजनल) सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।

अमेरिका की ओर से आयातित स्टील उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने जाने के कारण इन देशों से भारत में खराब क्वालिटी के स्टील का निर्यात बढ़ गया है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर) ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ के कारण दूसरे देशों से सस्ता स्टील भारत में भेजा जा रहा है। इससे भारतीय स्टील कंपनियों को नुकसान हो रहा है। इस कारण 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की गई है।

डीजीटीआर ने कहा, “प्रोविजनल सुरक्षा उपायों को लागू करने में किसी भी प्रकार की देरी से घरेलू उद्योग को और अधिक नुकसान होगा, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी, क्योंकि इससे स्टील सुविधाएं संभावित रूप से बंद हो जाएंगी और साथ ही क्षमता बढ़ाने के लिए भविष्य में नियोजित निवेश भी बंद हो जाएगा।”

यह प्रस्ताव फिलहाल सार्वजनिक किया गया है और इस पर 30 दिन तक सुझाव और आपत्तियां मांगी जाएंगी और उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

भारतीय स्टील एसोसिएशन ने डीजीटीआर से शिकायत की थी कि पिछले कुछ समय में स्टील के आयात में अचानक से तेज बढ़ोतरी हो रही है, जिससे प्रत्यक्ष तौर पर घरेलू स्टील इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है।

इस एसोसिएशन में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं, जिसमें आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, भूषण पावर एंड स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) जैसे नाम शामिल हैं।

अमेरिका की ओर से स्टील के उत्पादों के आयात पर टैरिफ लगाए जाने के कारण भारत के साथ कई देशों में स्टील का आयात बढ़ गया है। अपनी घरेलू इंडस्ट्री को बचाने के लिए यूरोपीय यूनियन, दक्षिण अफ्रीका, तुर्कीये, वियतनाम और मलेशिया ने भी स्टील आयात को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *