नई दिल्ली, (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। बीते महीने फरवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल के इसी महीने से 8.35 फीसदी अधिक है। पिछले साल फरवरी में जीएसटी संग्रह 97,247 करोड़ रुपये हुआ था।
आधिकारिक बयान के अनुसार, बीते महीने फरवरी में संग्रहीत कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपये में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 20,569 करोड़ रुपये राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी) राजस्व 27,348 करोड़ रुपये शामिल है।
आईजीएसटी संग्रह 48,503 करोड़ रुपये रहा।
जनवरी महीने के लिए जीएसटीआर 3बी रिटर्न बीते महीने 29 फरवरी तक 83 लाख दाखिल किए गए।
वित्त
मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल फरवरी के मुकाबले घरेलू हस्तांतरण से इस
साल फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व में 12 फीसदी का इजाफा हुआ।