BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 03 अप्रैल 2025 07:56 PM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

पीएम ई-ड्राइव योजना को बढ़ावा दे रहा केंद्र, अधिक से अधिक बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 01 अप्रैल 2025, 2:14 PM IST
पीएम ई-ड्राइव योजना को बढ़ावा दे रहा केंद्र, अधिक से अधिक बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
Read Time:4 Minute, 2 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्र को पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 14 राज्यों से इनपुट मिले हैं। इस अभियान का उद्देश्य ग्रीन व्हीकल अडॉप्शन को प्रोत्साहित करने के लिए डेंस यातायात वाले राजमार्गों और प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों की संख्या को दोगुना कर 72,300 करना है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने 10,900 करोड़ के परिव्यय के साथ यह योजना शुरू की है, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना ने वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 28.8 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को सपोर्ट करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने पुष्टि की कि हाई ट्रैफिक डेंसिटी वाले पॉइंट में बंदरगाहों और हवाई अड्डों को भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए लोकेशन के रूप में देखा जा रहा है।

इसके अलावा, मंत्रालय राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए ऑप्टिमल पॉइंट्स पर चर्चा कर रहा है, खासकर ई-बसों के लिए।

प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के अभियान के तहत 14,000 से अधिक ई-बसों को सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था।

यह योजना इलेक्ट्रिक बसों के अधिग्रहण, चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क की स्थापना और भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) की परीक्षण सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए अनुदान प्रदान करती है।

इस योजना के तहत शहर की सीमा के भीतर ई-3 व्हीलर जैसे वाणिज्यिक वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है और वित्त वर्ष 2026 के अंत तक सड़कों पर ऐसे 2.05 लाख वाहनों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक नए निजी वाहनों के पंजीकरण में ईवी का हिस्सा 30 प्रतिशत हो, जिसके लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में शानदार वृद्धि की जरूरत है।

अधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य एक मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की सुविधा प्रदान कर संभावित ईवी खरीदारों के बीच “रेंज एंग्जाइटी” को दूर करना है।

दिल्ली-आगरा (यमुना एक्सप्रेसवे), दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) और चेन्नई-त्रिची (एनएच-179बी) मार्गों सहित प्रमुख राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचईवी) पायलट परियोजना जैसी पहल शामिल हैं, जो इन राजमार्गों को अपग्रेड करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

विद्युत मंत्रालय ने विद्युतीकरण के लिए 12 नेशनल कॉरिडोर का प्रस्ताव दिया है, जिनमें एनएचईवी पायलट परियोजना में इस्तेमाल किए गए कॉरिडोर भी शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *