
बीएनटी न्यूज़
राजगढ़। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत लाभार्थी को मात्र 20 रुपये का शुल्क देकर अपना बीमा करवाने की सुविधा मिलती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत, यदि लाभार्थी के साथ कोई दुर्घटना होती है और वह आंशिक रूप से अपंग हो जाता है, तो सीधे उसके बैंक खाते में एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वहीं, यदि सड़क हादसे या किसी अन्य दुर्घटना में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके वारिस या परिवार के किसी सदस्य को योजना के तहत 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
इसी योजना के अंतर्गत, मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मालाखेड़ी के भाटक्या गांव की निवासी सोरम बाई को भी लाभ मिला है। उनके पति सर्जन सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
राजगढ़ इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक विकास यादव ने बताया कि ग्राम भाटक्या, ग्राम पंचायत मालाखेड़ी निवासी मृतक सर्जन सिंह की पत्नी सोरम बाई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इंडियन बैंक शाखा द्वारा 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विकास यादव और सहायक शाखा प्रबंधक कीर्ति पंत उपस्थित रहीं।