BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   गुरुवार, 03 अप्रैल 2025 09:15 PM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुईं ‘पूनम गुप्ता’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 02 अप्रैल 2025, 11:45 PM IST
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुईं ‘पूनम गुप्ता’
Read Time:3 Minute, 37 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूनम गुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वह माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो इस साल जनवरी में इस महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

7 से 9 अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक से ठीक पहले कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है।

वह वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में महानिदेशक हैं।

गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं।

वह नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति का भी हिस्सा हैं और उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान मैक्रोइकॉनॉमिक्स और व्यापार पर टास्क फोर्स की अध्यक्षता की थी।

पूनम गुप्ता इससे पहले विश्व बैंक में प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम कर चुकी हैं।

उनके करियर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) में प्रोफेसर के रूप में काम करना शामिल है।

गुप्ता एनआईपीएफपी और ग्लोबल डेवलपमेंट नेटवर्क (जीडीएन) के बोर्ड का पद संभालती हैं। वे ‘गरीबी और समानता’ और ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ पर विश्व बैंक के सलाहकार समूहों की सदस्य हैं।

एनसीएईआर में, गुप्ता आर्थिक विकास, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली, केंद्रीय बैंकिंग, व्यापक आर्थिक स्थिरता, सार्वजनिक ऋण और राज्य वित्त जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर शोध का नेतृत्व करती हैं।

गुप्ता के पास मैरीलैंड विश्वविद्यालय, यूएसए से अर्थशास्त्र में पीएचडी और मास्टर डिग्री है, साथ ही दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री भी है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर डॉक्टरेट के काम के लिए 1998 के एक्जिम बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

आरबीआई के चार डिप्टी गवर्नर हैं, जिनमें से दो केंद्रीय बैंक के सेवारत अधिकारी हैं। तीसरे डिप्टी गवर्नर मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख करने वाले अर्थशास्त्री हैं और चौथे वाणिज्यिक बैंक के अधिकारी है।

गुप्ता द्वारा भरा जाने वाला डिप्टी गवर्नर का पद पात्रा की सेवानिवृत्ति के बाद दो महीने तक खाली रहा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *