अफगानिस्तान को नगद मानवीय सहायता के रूप में मिले 3.2 करोड़ डॉलर
काबुल, 8 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के रूप में 3.2 करोड़ डॉलर की नई खेप मिली है। देश के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) के एक बयान में कहा, “अफगानिस्तान को सिलसिलेवार मानवीय सहायता के बाद 3.2 करोड़ डॉलर का 17वां पैकेज रविवार को अफगानिस्तान पहुंचा और रकम अफगानिस्तान इंटरनेशनल बैंक को दी गई।”
बयान के अनुसार, डीएबी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मिली मानवीय सहायता की सराहना करते हुए इस क्षेत्र में अधिक सहयोग का आह्वान करता है।
अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान के तालिबान के अधिग्रहण के बाद अमेरिका ने अफगान केंद्रीय बैंक से संबंधित 9 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।