BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 16 मई 2025 12:32 AM
  • 38.38°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता के दावे से पलटे ट्रंप, बोले – ‘मैंने मदद की’
  2. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला इजरायल का साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए दी बधाई
  3. देशभर में चल रहे तुर्किए का बहिष्‍कार स्‍वागत योग्‍य : देवेन्द्र फडणवीस
  4. दरभंगा में बिना अनुमति छात्रावास में राहुल गांधी का कार्यक्रम, प्राथमिकी दर्ज
  5. पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था, प्रशासन ने हमें रोक दिया : राहुल गांधी
  6. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया किनारा
  7. दोनों देशों के लिए ‘व्यापारिक समझौता’ लाभदायक होना जरूरी है, अमेरिका को लेकर जयशंकर का बयान
  8. रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
  9. पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की ‘नकल’, सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
  10. दरभंगा में राहुल गांधी के काफिला को रोकने पर भड़की कांग्रेस, कहा- ‘उचित जवाब मिलेगा’
  11. राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
  12. ‘पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  13. जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढेर
  14. ‘सिंधु जल संधि’ खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील
  15. कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: विजय शाह बोले ‘मैं शर्मिंदा हूं, दिल से माफी मांगता हूं’

‘महीने के अंत तक गैस की कीमतों पर किरीट पारिख पैनल की सिफारिशों पर कैबिनेट नोट’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 03 दिसंबर 2022, 8:41 AM IST
‘महीने के अंत तक गैस की कीमतों पर किरीट पारिख पैनल की सिफारिशों पर कैबिनेट नोट’
Read Time:4 Minute, 45 Second

‘महीने के अंत तक गैस की कीमतों पर किरीट पारिख पैनल की सिफारिशों पर कैबिनेट नोट’

उच्च सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार प्राकृतिक गैस की कीमतों पर किरीट पारिख समिति द्वारा दी गई सिफारिशों पर हितधारकों की टिप्पणियां मांग सकती है और इस महीने के अंत तक एक कैबिनेट नोट तैयार कर सकती है। उपभोक्ताओं को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए गैस मूल्य निर्धारण फॉमूर्ले की समीक्षा के लिए सरकार ने इस साल सितंबर में गठित समिति ने ओएनजीसी और ऑयल इंडिया द्वारा पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए 4 डॉलर-6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की कैप की सिफारिश की है, जिसमें हर साल 0.5 प्रति एमएमबीटीयू की कैप बढ़ रही है और जनवरी 2027 से डीरेग्यूलेशन है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पैनल की सिफारिशों की समीक्षा की जा रही है और कैबिनेट नोट को सभी हितधारकों के विचार जानने के बाद दिसंबर के अंत तक अंतिम रूप दिया जाएगा। पारिख समिति, जिसने 30 नवंबर को मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, सुझाव दिया है कि आरआईएल और बीपी पीएलसी के केजी-डी6 जैसे कठिन क्षेत्रों के लिए मौजूदा मूल्य निर्धारण फॉमूर्ले में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।

मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि दोनों ईंधनों पर संयुक्त रूप से अंडर-रिकवरी 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है और इसलिए, बोझ को कम करने के लिए वित्त मंत्रालय के हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एलपीजी पर अंडर-रिकवरी ज्यादा नहीं है, लेकिन पेट्रोल और डीजल पर यह अधिक है, खासकर डीजल पर, क्योंकि यह अधिक बिकता है।

जैसा कि ईंधन की कीमतों को विनियमित किया जाता है, तेल विपणन कंपनियां अपने वाणिज्यिक विचारों के अनुसार कीमतें बढ़ाती हैं, सूत्रों ने बताया कि इस मामले पर सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं है। मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि यूरोपीय संघ की सरकारें गुरुवार को रूसी कच्चे तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल मूल्य कैप पर सहमत हो गई हैं, सरकारी सूत्रों ने कहा कि सीमा पर कोई अंतिम शब्द नहीं है और अभी तक पूरे मामले पर कोई स्पष्टता नहीं है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रूस भारत के लिए कच्चे तेल का एकमात्र आपूर्तिकर्ता नहीं है और देश के पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं। आश्वासन हैं कि भारत की कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित नहीं होगी, विशेष रूप से गैर-रूसी आपूर्तिकर्ताओं से।

सूत्रों ने आगे कहा कि यूक्रेन संकट के कारण रूस से कच्चे तेल की खरीद पर कोई प्रतिबंध नहीं है, केवल एक चीज यह है कि इसे एक निश्चित मूल्य सीमा से अधिक नहीं खरीदा जा सकता है (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ की सरकारों ने 1 दिसंबर को इसे अंतिम रूप दे दिया है)। सूत्रों ने बताया कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल विपणन कंपनियों को सरकार से कोई मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है, क्योंकि वह रूस सहित किसी से भी कच्चा तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।

———————————————–

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *