
2025 तक चीन के पर्यटन स्थलों में होगा 5जी नेटवर्क
चीन पर्यटन स्थलों में 5जी नेटवर्क का निर्माण बढ़ाएगा। 5जी तकनीक का पर्यटन उद्योग में प्रयोग बढ़ाने और पर्यटन उद्योग का डिजिटलीकरण व नेटवकिर्ंग बढ़ाने के लिए चीनी उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने हाल में 5जी तकनीक और स्मार्ट पर्यटन का साथ में विकास बढ़ाने की सूचना जारी की।
सूचना में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक चीन के पर्यटन स्थलों में 5जी नेटवर्क का निर्माण पूरा होगा, 5जी के प्रयोग का स्तर स्पष्ट रूप से उन्नत होगा और औद्योगिक नवाचार क्षमता बढ़ेगी। 5जी और स्मार्ट पर्यटन का समृद्ध विकास किया जाएगा।