
चीन में 5जी का व्यावसायिक इस्तेमाल व्यापक
चार साल पहले चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5जी वाणिज्यिक लाइसेंस जारी किया। अब तक 5जी का व्यावसायिक इस्तेमाल राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की लगभग 60 प्रतिशत श्रेणियों में किया जा चुका है। अब तक चीन में निर्मित 5जी नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक है। इस साल अप्रैल तक चीन ने 27 लाख 30 हजार से अधिक 5जी स्टेशनों का निर्माण किया। सभी शहरों और कस्बों में 5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है। चीन में 5जी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 63 करोड़ 40 लाख तक जा पहुंची है। 5जी का इस्तेमाल व्यापक तौर पर खनन, बंदरगाह और विद्युत शक्ति आदि प्रमुख व्यवसायों में किया जा रहा है।
अब तक 5जी का प्रयोग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की 97 श्रेणियों में से 60 में किया जा चुका है। बुनियादी दूरसंचार उद्योग से जुड़े 5जी नेटवर्क का निर्माण करने के लिए करीब 6 खरब युआन का निवेश किया गया। जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आर्थिक उत्पादन क्रमश: 38 खरब और 94 खरब युआन से अधिक रहा। इससे डिजिटल अर्थव्यवस्था का तेज विकास बढ़ाया गया।