
डोडला डेयरी करेगी श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण
नयी दिल्ली, 22 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| डोडला डेयरी ने घोषणा की है कि वह दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण करेगी।
डोडला डेयरी की इस घोषणा के बाद से उसके शेयरों के दाम करीब 19 प्रतिशत तक बढ़ गये। गुरुवार को डोडला डेयरी के शेयर
डोडला डेयरी पचास करोड़ रुपये में श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण करेगी।
डोडला डेयरी ने कहा कि वह अपना कारोबार बढ़ाने के लिये यह अधिग्रहण कर रही है। उसने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा होने में दो माह लग जायेगा।