ग्वालियर में 400 करोड़ की लागत से बनेगी एलिवेटेड सड़क
ग्वालियर, 16 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के लिए 1814 करोड़ की लागत से कुल 23 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है, इसमें प्रमुख सड़क ग्वालियर की एलिवेटेड सड़क है जिसके लिए चार सौ करोड़ से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल की महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूर किए जाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ केशव पांडे ने बताया है कि ग्वालियर-चम्बल अंचल की महत्वपूर्ण सड़कों की मंजूरी भी शामिल है, इसमे 500 करोड़ की लागत की चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इन सड़कों की केंद्रीय मंत्री सिंधिया पिछले एक साल से मांग कर रहे थे।
स्वीकृत सड़क परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण स्वर्णरेखा नाले पर 6.5 किलो मीटर लंबी आईआईआईटीएम से लेकर रानी लक्ष्मी बाई समाधि तक जाने वाली चार-लेन एलिवेटेड सड़क है, जिसकी लागत 406 करोड़ है। इसका निर्माण यहां की यातायात व्यवस्था के मद्देनजर अतिमहत्वपूर्ण है। उम्मीद की जा रही है कि यह सड़क ग्वालियर महानगर के लिए जीवन रेखा सिद्ध होगी, इस सड़क के निर्माण के बाद ग्वालियर देश के बड़े महानगरों की तर्ज पर विकास एवं प्रगति की उड़ान और तेज गति से भर सकेगा।
बताया गया है कि इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विशेष अनुरोध पर केंद्रीय सड़क निधि से ग्रामीण क्षेत्र के डबरा एवं भितरवार विधानसभा के लिये भी तीन महत्वपूर्ण सड़कें मंजूर की गई हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में भी अधोसंरचना के विकास में गति मिल सकेगी एवं विकास एवं प्रगति के नए सोपान प्राप्त होंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति स्वयं एवं ग्वालियर चम्बल अंचल की जनता एवं भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की तरफ से आभार व्यक्त किया है।