
इक्वि टी लिंक्ड म्युचुअल फंड योजना में जनवरी में 14 हजार करोड़ से अधिक रुपये आये
मुम्बई, 10 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| इक्वि टी लिंक्ड म्युचुअल फंड योजना में जनवरी में 14,887.77 करोड़ रुपये की आवक हुई। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में इस योजना में 25,000 करोड़ रुपये की आवक हुई थी। नवंबर में 11,614 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 5,214 करोड़ रुपये की आवक हुई थी।
आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में प्रणालीगत निवेश (एसआईपी)के जरिये 11,516.62 करोड़ रुपये की आवक हुई। दिसंबर में एसआईपी का योगदान 11,305.34 करोड़ रुपये का रहा।