
श्री महाकाल लोक से 5जी सेवाओं की शुरुआत करेगी जिओ
भोपाल, मुंबई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज रिलायंस जिओ की चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि कंपनी मध्यप्रदेश में 5जी टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से करेगी।
इस सेवा की शुरुआत इसी माह होगी। इसके पश्चात 5जी सेवाओं की शुरुआत इंदौर और भोपाल सहित अन्य नगरों में होगी।
ये भी तय किया गया कि जिओ, श्री महाकाल लोक सहित खजुराहो और भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में 5जी सर्विस के फ्री वाइ फाई जोन स्थापित करेगी।