
मारुति सुजुकी ने इनोवेशन लैब प्रोग्राम के तहत 5 नए स्टार्टअप शुरु किए
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (बीएनटी न्यूज़)| ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने मेल (मोबाइल एंड ऑटोमोबाइल इनोवेशन लैब) के तहत पांच नए स्टार्टअप शुरू किए हैं। लैब का मकसद नए स्टार्टअप्स के लिए इनोवेटिव बिजनेस सॉल्यूशंस लॉन्च करना है।
मारूति सुजुकी ने मेल के तहत ‘क्लीन स्लेट, पीयर रोबोटिक्स, विकारा, हाइपर रिएलिटी और उर्जा की शुरुआत की है।
कम्पनी ने कहा है कि मेल प्रोग्राम के तहत उसने बीते 18 महीनों में 14 स्टार्टअप्स को इंगेज किया है।