जुलाई में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1.1 फीसदी घटी
नई दिल्ली, 2 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में कुल बिक्री 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 वाहनों की रह गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में घरेलू बाजार में 100,000 यूनिट ऑफ-टेक और 1,307 यूनिट अन्य ओईएम शामिल हैं।
कंपनी के बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में निर्यात जुलाई 2019 में 9,258 यूनिट से 6,757 यूनिट ही रह गया है।
कंपनी ने कहा, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2020 में कुल 108,064 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें जून 2020 के मुकाबले 88.2 प्रतिशत की वृद्धि और जुलाई 2019 के मुकाबले 1.1 प्रतिशत की गिरावट है।
कंपनी ने कहा, इसमें घरेलू बाजार में 100,000 यूनिट्स और अन्य ओईएम के लिए 1,307 यूनिट्स की बिक्री शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने जुलाई 2020 में 6,757 यूनिट्स का निर्यात किया है।