BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 13 मई 2025 05:44 AM
  • 28.38°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने की हॉट लाइन पर बात
  2. भारत-पाक तनाव पर ट्रंप ने कहा, ‘हमने परमाणु संघर्ष को रोका, नहीं तो लाखों लोग मारे जाते’
  3. ‘पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे आतंक के आका, भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया’
  4. ऑपरेशन सिंदूर : प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
  5. सुंदर कांड की चौपाई ‘भय बिनु होय ना प्रीति’ सुना एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी नसीहत
  6. जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना
  7. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, कहा- जीवन भर याद रहेगी इस प्रारूप से मिली सीख
  8. आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब
  9. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुआ राफेल का इस्तेमाल : संबित पात्रा
  10. डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
  11. मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
  12. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए : सेना
  13. पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर करने में नौसेना की भी रही अहम भूमिका
  14. भारत के सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान के तबाह एयर बेस के सैटेलाइट इमेज सामने आए
  15. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 100 से अधिक आतंकवादी ढेर : सेना

एमसीएल ओडिशा में लगाएगी 50 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 नवंबर 2021, 11:57 AM IST
एमसीएल ओडिशा में लगाएगी 50 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट
Read Time:3 Minute, 1 Second

एमसीएल ओडिशा में लगाएगी 50 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट

भुवनेश्वर, 28 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| कोल इंडिया की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ओडिशा के संबलपुर में कुल 301.92 करोड़ रुपये की लागत से 50 मेगावाट (मेगावाट) का सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी, जो 2024 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। एमसीएल ने एक बयान में कहा कि एमसीएल ने चेन्नई स्थित एक फर्म मेसर्स हिल्ड एनर्जी लिमिटेड के साथ 50 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने का ऑर्डर दिया है, जो इस हरित ऊर्जा परियोजना को 10 महीने की समय सीमा के भीतर स्थापित करेगा।

यह सौर प्लांट एमसीएल की कैप्टिव बिजली की आवश्यकता को पूरा करेगा। केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम ने 2014 में संबलपुर में सफलतापूर्वक 2 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया था।

कंपनी ने कहा कि उन्होंने कोयला उत्पादन के लिए ऊर्जा के स्वच्छ रूपों का उपयोग करने के लिए खुद को संरेखित करते हुए, शुद्ध शून्य ऊर्जा कंपनी बनने के लिए 2024 तक 182 मेगावाट सौर ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

एमसीएल ने दावा किया कि यह 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना प्रति वर्ष 91,020 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और लगभग 24,824 टन कार्बन ऑफसेट को कम करेगी।

एमसीएल कोल इंडिया की प्रमुख उत्पादन सहायक कंपनी है, जिसका ओडिशा के अंगुल, झारसुगुडा और सुंदरगढ़ जिलों में खनन कार्य है।

वित्त वर्ष 2020-21 में 2,419 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत व्यय हासिल करने के बाद, कंपनी का कोयला उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य 163 मिलियन टन और 182 मिलियन टन है।

एमसीएल पर्यावरण के अनुकूल सरफेस माइनर तकनीक पेश करने वाली कोयला खनन कंपनी थी, जो कोयला उत्पादन में 95 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती है।

एक अन्य पर्यावरण के अनुकूल पहल के रूप में, कंपनी ने हिंगुला और कनिहा ओपनकास्ट परियोजनाओं में ब्लास्ट-लेस ओवर-बर्डन हटाने के लिए वर्टिकल रिपर्स को सफलतापूर्वक पेश किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *