हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी बनी
हैदराबाद, 22 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो ने सोमवार को हैदराबाद एयरपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कूरियर और एक्सप्रेस कार्गो शिपमेंट के लिये नयी फैसिलिटी की शुरूआत की।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर बनी नयी फैसिलिटी में आयात और निर्यात के माल को हैंडल किया जायेगा।
इसके जरिये आयात और निर्यात के लिये जाने वाले माल का क्लीयरेंस आसानी से हो पायेगा। यह एडवांस सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और कार्गो हैंडलिंग सिस्टम से लैस है।
सीमाशुल्क आयुक्त बी वी शिव नाग कुमारी ने इस फैसिलिटी का उद्घाटन किया।
जीएमआर एयर कार्गो एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड के एक डिविजन जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो ने इसे बनाया है। इससे हैदराबाद से कूरियर का आना जाना हो जायेगा।