BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 06 मई 2025 01:21 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का सख्त निर्देश, देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल
  2. वक्फ कानून की वैधता पर नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 15 मई को
  3. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान हवाई क्षेत्र पर असर, लुफ्थांसा और एयर फ्रांस ने बदले रूट
  4. ‘एडीबी’ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास प्राथमिकताओं का पूर्ण समर्थन करता है : मासातो कांडा
  5. एलओसी पर तनाव के बीच रक्षा सचिव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सैन्य तैयारियों की दी जानकारी
  6. पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रूस
  7. ‘ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए…’, पहलगाम हमले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
  8. कांग्रेस के नेता भारतीय सेना का गिरा रहे मनोबल, अपने किए पर करे गौर : सुधांशु त्रिवेदी
  9. ‘राफेल’ पर अजय राय का बयान, शर्मनाक और पूरी तरह अनुचित: तरुण चुघ
  10. राहुल गांधी का ऑपरेशन ब्लू स्टार को गलती मानना बड़ी बात: संजय राउत
  11. ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर दिलीप घोष ने उठाए सवाल, बोले- ‘पहले क्यों नहीं गईं’
  12. भारत सरकार ने न्यूज पोर्टल ‘बलूचिस्तान टाइम्स’ और ‘बलूचिस्तान पोस्ट’ का एक्स अकाउंट किया बैन
  13. हरियाणा के ‘आप’ प्रभारी ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार की गलती मानी
  14. ‘राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा’, अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
  15. केरल: सांसद प्रियंका गांधी ने वन विभाग को एंबुलेंस की सौंपी चाबियां

मई में तेल की खली के निर्यात में 12 फीसदी का उछाल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 17 जून 2022, 1:49 PM IST
मई में तेल की खली के निर्यात में 12 फीसदी का उछाल
Read Time:3 Minute, 46 Second

मई में तेल की खली के निर्यात में 12 फीसदी का उछाल

नयी दिल्ली, 17 जून (बीएनटी न्यूज़)| देश में तेल की खली का निर्यात मई में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,55,453 टन पर पहुंच गया जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 2,28,319 टन रहा था। खली का इस्तेमाल मवेशियों के चारे के रूप में किया जाता है।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कनोला (रेपसीड) की खली के निर्यात में आई जबरदस्त तेजी के दम पर खली निर्यात के आंकड़ों में बढ़त दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के शुरूआती दो माह के दौरान कनोला की खली का निर्यात तेजी से बढ़कर 3,98,355 टन पर पहुंच गया जो गत वित्त वर्ष में निर्यातित 2,74,692 टन से 45 फीसदी अधिक है।

एसोसिएशन के अनुसार, अप्रैल में दक्षिण कोरिया को अप्रैल और मई के दौरान 2,16,739 टन, वियतनाम को 1,25,597 टन, थाईलैंड को 61,539 टन , बंगलादेश को 70,574 टन तथा ताइवान को 27,089 टन तेल की खली निर्यात की गई।

दक्षिण कोरिया ने अप्रैल -मई के दौरान भारत से 1,83,325 टन कनोला खली, 27,084 टन अरंडी की खली और 6,330 टन सोयाबीन की खली आयात की है।

वियतनाम ने इस अवधि में 64,902 टन राइस ब्रान, 59,558 टन कनोला खली, 821 टन सोयाबीन खली और 316 टन मूंगफली की खली का आयात किया।

थाईलैंड ने इस दौरान 61,215 टन कनोला खली और 324 टन सोयाबीन खली भारत से खरीदी। बंगलादेश ने इस अवधि में भारत से 13,470 टन राइस ब्रान तथा 57,104 टन कनोला खली का आयात किया।

ताइवान ने 23,594 टन अरंडी की खली, 2,947 टन कनोला खली, 299 टन मूंगफली की खली और 249 टन सोयाबीन खली भारत से खरीदी।

खली के निर्यात के मामले में 2021-22 अच्छा नहीं रहा था। साल 2020-21 में देश से 36.8 लाख टन खली निर्यात की गई थी लेकिन आलोच्य साल में यह घटकर 23.8 लाख टन पर आ गई।

एसोसिएशन ने कहा कि देश में सोयाबीन की घरेलू स्तर पर कीमत काफी अधिक है, जिसके कारण मूल्य के आधार पर भारत सोयाबीन की खली के निर्यात बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं रह पाया है।

एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने बताया कि भारत के कांडला में सोयाबीन की खली अभी 720 डॉलर बोली जा रही है जबकि अर्जेटीना ने 532 डॉलर और ब्राजील ने 525 डॉलर का दाम बोला है।

तेल खली का सर्वाधिक निर्यात कांडला बंदरगाह के जरिये किया गया है। कांडला से 1,99,377 टन, मुंद्रा से 1,70,923 टन, जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट से 36,535 टन, कोलकाता से 63,266 टन तथा अन्य बंदरगाहों के जरिये 1,19,324 टन तेल खली का निर्यात किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *