
3 नवंबर को वित्त मंत्री वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का छठा दौर शुरू करेंगीं
नई दिल्ली, 03 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के छठे दौर की शुरूआत करेंगी। कोयला मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन कोयला खदानों की नीलामी की जानी है, वह पूरी तरह से खोजी गई और आंशिक रूप से खोजी गई कोकिंग और नॉन-कोकिंग खदानें हैं। इस मौके पर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहेंगे।
बयान में कहा गया है, खानों का विवरण, नीलामी की शर्तें, समयसीमा आदि एमएसटीसी नीलामी मंच पर देखी जा सकती हैं। प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर पारदर्शी दो चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन मोड में नीलामी आयोजित की जाएगी।
कोयला मंत्रालय ने अब तक वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के तहत 64 खानों की नीलामी की है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था।